अलीगढ़:जिले में कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने गांवों में गठित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सामग्री केवल आप अपने घर तक ही सीमित न रखें. यह प्रोत्साहन स्वरूप ग्राम पंचायत को भी दी जा रही है. इसलिए यह आवश्यक है कि इसका जनहित में समुचित प्रयोग करते हुए सभी लाभान्वित हों.
युवाओं को बांटा खेलने का सामान कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार गांवों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. यहां प्रोत्साहन स्वरूप 04 बालीवाल, 02 बालीवाल नेट, 01 स्किपिंग रोप, 02 डिप्स स्टैण्ड, 02 इन्फ्लेटर व 04 फुटबाल मंगल दलों को प्रदान किये गए. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाएं आगे आएं और मण्डल एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अपने जनपद का नाम रोशन करें. उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि मंगल दलों की सरकार की समस्त योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित की जाए.जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रत्येक राजस्व ग्राम में महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल का गठन किया गया है. दल में 15 सदस्यों की कमेटी होती है. जो गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारकर आगे बढ़ाने का कार्य करती है. उन्होंने बताया कि कमिश्नर ने 03 युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण किया. इसमें विकास खण्ड अकराबाद की ग्राम पंचायत दरियापुर की महिला मंगल दल अध्यक्ष कुमारी पूनम जादौन, विकास खण्ड लोधा की ग्राम पंचायत नहरा की महिला मंगल दल अध्यक्ष कुमारी निधि एवं विकास खण्ड जवां की ग्राम पंचायत जमालपुर सिया के युवक मंगल दल अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हैं.