प्रयागराज: जिले के तहसील फूलपुर के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय महजुदवा ग्राम सभा में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर दवाओं का वितरण किया गया. साथ ही साथ विशेषज्ञों ने परामर्श भी दिए.
विश्व आयुर्वेद परिषद ने लगाया शिविर
महजुदवा ग्राम सभा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संघ कार्यवाहक ब्रह्म शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जहां पर गांव के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों को बताया और उचित परामर्श के साथ-साथ दवाओं का भी लाभ उठाया.