उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गरीबों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर, बांटी दवाइयां - प्रयागराज ताजा समाचार

प्रयागराज जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विश्व आयुर्वेद परिषद की तरफ से किया गया था.

निशुल्क शिविर
निशुल्क शिविर

By

Published : Nov 17, 2020, 1:51 PM IST

प्रयागराज: जिले के तहसील फूलपुर के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय महजुदवा ग्राम सभा में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर दवाओं का वितरण किया गया. साथ ही साथ विशेषज्ञों ने परामर्श भी दिए.

विश्व आयुर्वेद परिषद ने लगाया शिविर

महजुदवा ग्राम सभा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संघ कार्यवाहक ब्रह्म शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जहां पर गांव के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों को बताया और उचित परामर्श के साथ-साथ दवाओं का भी लाभ उठाया.

गरीबों के लिए लगाया शिविर

शिविर में 300 से अधिक मरीजों को उचित परामर्श के साथ दवाओं का भी वितरण किया गया. इस विषय पर शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों ने बताया कि पूरे कोरोनाकाल में विश्व आयुर्वेद परिषद के द्वारा लोगों के बीच निःशुल्क काढ़े बनवाकर वितरित कराया गया. बताया गया कि कोरोना के बाद यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें क्षेत्र के गरीब लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details