उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, 4 साल की मासूम बच्ची की मौत

By

Published : Jun 15, 2020, 3:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक परिवार कार से दिल्ली से बिहार अपने गांव जा रहा था. यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार चालक को झपकी लगने की वजह से कार अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकरा गई. इसके चलते कार में सवार सभी लोग घायल हो गए. वहीं घटनास्थल पर ही एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.

mathura news in hindi
एक्सप्रेस-वे पर हादसा

मथुरा:जिले मेंसोमवार को एक परिवार दिल्ली से मोतिहारी बिहार के लिए कार में सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान कार चालक को झपकी लग गई, जिसके चलते कार अनियंत्रित हो कर पलट गई. इस घटना में कार में सवार करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटनास्थल पर ही एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई.

कार चालक के झपकी लगने से हुआ हादसा
जिले में सोमवार की सुबह नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 66 पर एक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. जहां कार चालक को झपकी आने की वजह से 4 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई. दिल्ली निवासी विकास कुमार अपनी कार से अपनी बहन प्रभावती मां सरस्वती देवी और भाभी मंजू को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए मोतिहारी बिहार जा रहे थे. जैसे ही वह नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 66 के समीप पहुंचे, तो विकास को झपकी आ गई और कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. इसमें कार में सवार लोग घायल हो गए.

हादसे में गई बच्ची की जान
वहीं घटनास्थल पर ही 4 वर्षीय मासूम दीपिका गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी और इलाका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. सभी घायलों को उपचार के लिए नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details