मथुरा: तीर्थ नगरी वृंदावन में वाहन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बेखौफ वाहन चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला हरी निकुंज चौराहे के पास का है, जहां श्रद्धालु की कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मथुरा में चोरों का आतंक, चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी हुई कार - hari nikunj virindavan
वृंदावन थाना कोतवाली क्षेत्र में चोर लगातार घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. जहां दर्शन के लिये आए श्रद्धालु की कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चुराई श्रद्धालु की कार
जानिए क्या है पूरा मामला
- हरियाणा के करनाल निवासी मनोज शनिवार को वृंदावन घूमने आए हुए थे.
- मनोज हरी निकुंज चौराहे के समीप यमुना धाम में ठहरे हुए थे.
- शनिवार रात लगभग 10 बजे मनोज ने गेस्ट हाउस के पास एक गली में कार खड़ी की.
- मनोज ने रविवार सुबह आठ बजे देखा तो कार मौके से गायब थी.
- पीड़ित ने इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस को दी, लेकिन फोन नहीं उठ सका .
- इसके बाद पीड़ित बांके बिहारी चौकी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी, फिलहाल पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.