उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फतेहपुर रेलवे स्टेशन से हुईं शुरू 4 ट्रेनें, यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग - fatehpur railway station

यूपी के फतेहपुर रेलवे स्टेशन से चार ट्रेनें शुरू की गई हैं. यात्रियों को हैंड सैनिटाइजेशन, फिजिकल दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग, जागरूकता के लिए कोरोना से बचाव के नियमों वाला पम्पलेट लेने आदि चरणों से गुजरना पड़ रहा है.

etv bharat
यात्रियों को लेकर पहुंची ट्रेन

By

Published : Jun 4, 2020, 10:05 PM IST

फतेहपुर:कोरोना से बचाव के लिए करीब दो माह से अधिक समय के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. वहीं लॉकडाउन बाद अनलॉक-1 में जन सामान्य के लिए बसों, हवाई सफर समेत ट्रेनों में यात्रा करने की छूट दी गई है. हालांकि यह छूट शत प्रतिशत पहले से सीट बुक करने पर ही है. साथ ही जनरल डिब्बे में भी सफर करने वाले यात्रियों को पहले से ही अपनी सीट ऑनलाइन माध्यम से बुक करनी पड़ती है.

इसी क्रम में फतेहपुर रेलवे स्टेशन से भी चार यात्री ट्रेनों की शुरुआत की गई है, जिनसे लोग यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित इस स्टेशन के प्लेटफार्म हमेशा यात्रियों से भरे रहते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां खालीपन रहा. इस दौरान गिने चुने यात्री ही प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिए.

यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंंग की गई
रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को हैंड सैनिटाइजेशन, फिजिकल दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग, जागरूकता के लिए कोरोना से बचाव के नियमों वाला पम्पलेट लेने आदि चरणों से गुजरना पड़ा. हालांकि सामान्य दिनों में इस स्टेशन में दस से अधिक ट्रेन चलती हैं, लेकिन अभी देश भर में संचालित 200 ट्रेनों में चार ट्रेन ही फतेहपुर स्टेशन पर रुकती हैं.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 52 कोरोना के नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8922

स्टेशन परिसर को किया गया सैनिटाइज
स्टेशन अधीक्षक आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे स्टेशन परिसर को सैनिटाइज किया गया है. फिजिकल दूरी के लिए गोले बनाये गए हैं. साथ ही यात्रियों के लिए हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. वहीं आने वाली ट्रेनों में महानंदा व जोधपुर एक्सप्रेस से करीब 16-16 यात्री आए हैं, जबकि प्रयागराज एक्सप्रेस से 50 यात्रियों के आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी नियमों का जिम्मेदारी पूर्वक पालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details