उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर : अवैध मिट्टी खनन करते चार आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी व डंपर जब्त - illegal mining in kanpur

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने अवैध खनन करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 2 जेसीबी और दो डंपर को भी बरामद किया है. बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से ये लोग अवैध खनन का काम कर रहे थे.

कानपुर ताजा समाचार
अवैध खनन में इस्तमाल हो रहे डंपर को पुलिस ने किया बरामद.

By

Published : May 23, 2020, 8:50 PM IST

कानपुर: एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरा जिला प्रशासन शहर को बचाने में लगा हुआ है. वहीं कुछ लोग गैर कानूनी काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते शनिवार को कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र इलाके में मिट्टी का अवैध खनन का काम कर रहे चार लोगों को बर्रा पुलिस ने पकड़ लिया.

बता दें कि पिछले कई दिनों से यह अवैध खनन का काम चल रहा था. साथ ही कई दिनों से जनपद में अवैध मिट्टी खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एसएसपी, डीआईजी ने पुलिस को निर्देशित किया था. शनिवार को एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में थाना बर्रा की पुलिस ने अवैध खनन करते दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ ही पुलिस ने दो डंपर और दो जेसीबी मशीनों को भी जब्त किया. जबकि दो व्यक्तियों को फतेहपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किय गया.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5746 पहुंचा आंकड़ा

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इकहरा गांव के पास कुछ लोग मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं. मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इकहरा गांव से अवैध मिट्टी खुदाई करते हुए 2 व्यक्तियों को दो जेसीबी व 2 डंपर के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो व्यक्तियों को फतेहपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें थाने लाकर इनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया. साथ ही उचित कार्रवाई कर इनको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details