कानपुर: एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरा जिला प्रशासन शहर को बचाने में लगा हुआ है. वहीं कुछ लोग गैर कानूनी काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते शनिवार को कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र इलाके में मिट्टी का अवैध खनन का काम कर रहे चार लोगों को बर्रा पुलिस ने पकड़ लिया.
बता दें कि पिछले कई दिनों से यह अवैध खनन का काम चल रहा था. साथ ही कई दिनों से जनपद में अवैध मिट्टी खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एसएसपी, डीआईजी ने पुलिस को निर्देशित किया था. शनिवार को एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में थाना बर्रा की पुलिस ने अवैध खनन करते दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ ही पुलिस ने दो डंपर और दो जेसीबी मशीनों को भी जब्त किया. जबकि दो व्यक्तियों को फतेहपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किय गया.