सुलतानपुर:लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग भीषड़ पर सोमवार सुबह सड़क हादसा हुआ. बंधुआ कला बाजार के पास एक डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत हो गई. हादसे के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं हादसे के बाद से ही वाहन चालक फरार बताया जा रहा है.
सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर डीसीएम और पिकअप में भिड़ंत, यात्री लहूलुहान - यूपी न्यूज
लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को भीषड़ सड़क हादसा हुआ. हादसे में पिकअप में मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बंधुक कला बाजार के निकट सोमवार सुबह एक पिकअप वाहन लखनऊ की तरफ से आ रहा था. वाहन अनियंत्रित होकर डीसीएम से टकरा गई. जिसके बाद वाहन चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया. सड़क हादसे की खबर मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. सड़क हादसे के कारण घंटों लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा रहा.
थानाध्यक्ष कुड़वार श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि घटनास्थल से एक वाहन को पूछताछ के लिए लिया गया है. इसके साथ ही दूसरे वाहन की तलाशी की जा रही है. पुलिस ने फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.