मेरठ: जिले में रविवार देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 373 हो गई है. वहीं दूसरी ओर रविवार को पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग अस्पतालों से 46 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए. अब तक जिले में इलाज के बाद अस्पताल से 233 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
कोरोना के चार नए पॉजिटिव मरीज
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों में जली कोठी का रहने वाला एक 17 साल का किशोर है. यह खैरनगर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था. इसके अलावा खैरनगर की ही एक युवती और एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिले. ये दोनों कोरोना पॉजिटिव आशा कार्यकर्ता के संपर्क में आए थे. एक युवक थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव अतराड़ा का कोरोना पॉजिटिव मिला है. रविवार को पांचली अस्पताल से 12, मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज से 24 और एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से 10 को मिलाकर कुल 46 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
मेरठ: एक दिन में मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 46 हुए डिस्चार्ज
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के चार नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के कुल 46 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक जिले में कुल 233 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
corona virus positive case
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि पीएसी के चार जवानों ने भी कोरोना को मात दे दी है. इन सभी जवानों को भी इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये जवान नवीन सब्जी मंडी में डयूटी के दौरान संक्रमित हुए थे. पीएसी में अब तक 18 जवान संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. इसके अलावा सराय बहलीम के भी 19 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. ये सभी रविवार को अपने घर पहुंच गए.