उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, पटाखों के फटने से बच्चे घायल - मुजफ्फरनगर में चार बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खेल-खेल में बच्चों नेे पटाखों में आग लगा दी. इस कारण पटाखों के फटने से चार बच्चे घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
घटनास्थल पर मामले की जांंच करती पुलिस.

By

Published : Nov 1, 2020, 6:29 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार को उस समय खुशियां मातम में बदल गईं, जब शादी समारोह में आतिशबाजी के लिए लाए गए पटाखों में बच्चो ने खेल-खेल में आग लग दी. इसके चलते पटाखों के फटने से चार बच्चे झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव के निवासी आदिल की बारात बुढ़ाना जाने की तैयारियां चल रही थी. बारात में आतिशबाजी के लिए लाए गए पटाखों में सीलन आने के कारण उन्हें धूप में सुखाने के लिए रखा गया. उसी दौरान कुछ बच्चों ने खेल-खेल में पटाखों में आग लगा दी. पटाखों के फटने से चार बच्चे घायल हो गए. सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details