उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

यमुना में नहाते समय चार बच्चे डूबे, दो की मौत - हमीरपुर खबर

हमीरपुर में यमुना नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, दो को बचा लिया गया. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 14, 2021, 10:22 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पत्योरा में ननिहाल आया गौरव ममेरे भाइयों के साथ शाम को यमुना नदी में नहाते समय डूब गया. ग्रामीणों की नजर पड़ने पर मछुआरों की मदद से डूब रहे चारों बच्चों को निकालकर सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने फुफेरे व ममेरे भाइयों को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दो भाइयों का उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:हमीरपुर में हाइवे पर आटो पलटने से छात्रा की मौत, 10 घायल

कानपुर देहात के बारा दौलतपुर निवासी जगभान संखवार का पुत्र गौरव (15) अपनी मां के साथ ननिहाल पत्योरा आया था. सोमवार शाम वह अपने मामा सिद्धार्थ संखवार के पुत्र साहिल (10), राहुल संखवार के पुत्र हनी (17) और सनी (15) के साथ गांव के पास से गुजरी यमुना नदी में नहाने गया था. नहाते समय चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों का शोर-शराबा सुनकर नदी किनारे मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मछुआरों को बुलाकर नदी में डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला. इसके बाद चारों को सदर अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टरों ने देखते ही गौरव व साहिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों सगे भाई हनी व सनी का उपचार चल रहा है. उपचार के बाद दोनों की हालत में सुधार है. अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details