रामपुर: जिले की कोतवाली मिलक में ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछ्ले तीन माह से सक्रिय हुए ठगों के गैंग ने लोगों के खातों से लाखों रुपये उड़ा दिए. इन लोगों ने ऑनलाइन ठगी कर ई-वॉलेट से पेमेंट कर लाखों का सामान खरीदा. इनमें एसी, मोबाइल, आइफोन, घड़ी, एलीडी, कार, म्यूज़िक सिस्टम और महंगे जूते, परर्फ्यूम शामिल हैं. ठगों के अकाउंट में लगभग 17 लाख कैश मिला है. पुलिस ने इनके सारे खातों को होल्ड करा दिया है. पूरी घटना कोतवाली मिलक क्षेत्र की है. एसपी शगुन गौतम ने इस ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया.
रामपुर के कोतवाली मिलक में ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय था. पुलिस को इस गिरोह के ठगों की तलाश थी. पुलिस ने इन साइबर ठगों को पकड़ने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली और ठगी करने वाले इस गिरोह के 4 ठगों को धर दबोचा. इनके पास से लगभग 8 लाख रुपये की कीमत का सामान और इनके खाते से 17 लाख रुपये बरामद हुए हैं. इस गिरोह का मास्टर माइंड विजन्त पटेल है और इसके तीन साथी प्रज्वल पाठक, आदित्य गंगवार और अमित कुमार ये चारों पुलिस की हिरासत में हैं.
साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा एसपी शगुन गौतम ने किया. उन्होंने बताया 12 जून को हमारे पास देवी दास की शिकायत आई थी. 5 लोगों ने उनके साथ ठगी की है और 236000 रुपये उनके अकाउंट से निकाल लिए गए. इसमें हमने अपनी टीमें लगाईं और टेक्निकल एक्सपर्ट की भी मदद ली. जांच शुरू की तो पता चला कि सही में इनके पैसे निकले हैं इनके पास कोई ओटीपी नहीं आया था. इसमें सोमवार रात हमने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है.