बलियाःपुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है.नरही पुलिस द्वारा अवैध असलहे के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक नरही योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्त अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. चारों एक ही गांव के रहने वाले हैं. चारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास 4 देसी तमंचा, 7 कारतूस बरामद किया है.
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लागातार प्रयास किए जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा कुल्हड़िया चौराहा दियरा काली माता के स्थान से चार अभियुक्तों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.