वाराणसी : आईआईटी बीएचयू बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज का शताब्दी समारोह मना रहा है. ऐसे में आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने झांकी के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित किया है. जहां छात्र-छात्राओं ने आटा चक्की का मॉडल प्रस्तुत किया. साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से शताब्दी समारोह लिखकर सबको हैरान कर दिया. वहीं इस मौके पर डायरेक्टर संघ समेत आईआईटी के कई अध्यापक भी मौजुद रहे.
बता दें बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना 1919 में हुई थी. 2012 में इसे आईआईटी के तौर पर मान्यता दी गई. जिसकी वजह से आईआईटी बीएचयू रविवार को अपनी शताब्दी समारोह मना रहा है. जिसके तहत पूर्व आईआईटी छात्रों ने भी समारोह में सपरिवार हिस्सा लिया.
आईआईटी बीएचयू में मनाया गया स्थापना दिवस. इस दौरान आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने झांकी के माध्यम से अपने हुनर को सबके सामने प्रदर्शित किया, जहां छात्रों ने स्वचलित आटा चक्की का मॉडल तैयार कर दिखाया. वहीं ड्रोन की मदद से छात्रों ने शताब्दी समारोह के 100 अंक को लिखकर सबको हैरान कर दिया.
आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि बैंकों के 100 वर्ष पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी इस झांकी में लगभग 283 एलुमनाई शामिल हुए. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 100 साल की तैयारी में हम आज से ही लग गए हैं. वहीं बीएययू के कुलपति प्रोफेसर राजेश भटनागर ने बताया कि समारोह में 1960 के कई पूर्व छात्र शामिल हुए. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.