जौनपुर:प्रवासी मजदूरों के आने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को ही जिले में कोरोना के 43 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को दो जांच रिपोर्ट आई है. पहली बार की सूची में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में मिले हैं. तो वहीं दूसरी सूची शाम को जारी हुई, जिसमें 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई है.
जौनपुर: कोरोना पॉजिटिव के 43 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 91 - coronavirus cases in jaunpur
यूपी के जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 43 और संक्रमित मिले हैं. वहीं अब जिले में कुल 91 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
जौनपुर में लगातार बढ़ रहा है संक्रमितों का आंकड़ा.
इसे भी पढ़ें:कोरोना को हराने के लिए हर जिले में नामित किए जाएंगे शासन के अधिकारीः ACS
वहीं एक दिन में 43 लोगों के संक्रमित होने के जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बढ़ते हुए संक्रमण को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है. वही प्रवासी मजदूरों के कारण हो रहे इस संक्रमण से अब ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है.