उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदा: पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मंगलवार को पूर्व सैनिक कल्याण निगम के बैनर तले पूर्व सैनिक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. पूर्व सैनिकों ने प्रबंध निदेशक विद्युत आगरा द्वारा एक महीने बाद निकाल दिए जाने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह को सौंपा.

former soldiers  news in banda
former soldiers

By

Published : Jun 3, 2020, 6:14 PM IST

बांंदा: जिले में मंगलवार को पूर्व सैनिक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने बताया कि यह लोग पिछले कई वर्षों से विद्युत उपकेंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन प्रबंध निदेशक विद्दुत आगरा के द्वारा इन्हें एक महीने बाद निकाल दिया और दूसरी कंपनी से कार्य कराए जाने की बात सामने आई है. इसलिए इनकी मांग है कि इन्हें पूर्व की भांति काम पर रखा जाए.

पूर्व सैनिकों को सिर्फ एक महीने के लिए रखा गया
पूर्व सैनिक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 200 पूर्व सैनिक विद्युत उप केंद्रों में अपनी सेवाएं कई साल से दे रहे थे. 30 मई को प्रबंध निदेशक आगरा द्वारा एक पत्र जारी किया गया कि पूर्व सैनिकों को सिर्फ एक महीने के लिए ही रखा जाए, इसके बाद इन्हें निकाल दिया जाए. करण क्या है कि यह दूसरी किसी एजेंसी को टेंडर देकर काम करवाना चाह रहे हैं. हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में कई सालों से काम कर रहे हैं और कोविड-19 जैसी इस महामारी में भी अपनी सेवाओं का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह निकालने की बात गलत है. अगर प्रबंध निदेशक को पूर्व सैनिकों को निकालना ही है तो आज से ही पूरी तरह से निकाल दें. पूर्व सैनिकों ने बताया कि प्रबंध निदेशक द्वारा इस तरह का लिया गया फैसला बिल्कुल गलत है, क्योंकि निकाले जाने के बाद 200 परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा, इसलिए हमारी मांग है कि सरकार इस पर विचार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details