उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: पूर्व बाहुबली सांसद ने हाथ से कटवाया रक्षा सूत्र, कांग्रेस ने रक्षा सूत्र बांध दिया जवाब

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने लोगों के हाथ से रक्षा सूत्र कटवा दिया. उन्होंने लोगों से मंदिर भी नहीं जाने की अपील की है. इसके बाद से राजीतिक पार्टियों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है.

former mp ramakant yadav
कांग्रेस ने पांच ब्राह्मणों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर इस अभियान को चलाने की बात कही..

By

Published : Jun 26, 2020, 6:16 AM IST

आजमगढ़: जिले के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव ने कई युवकों के हाथ से रक्षा सूत्र कटवा दिया और उनसे मंदिर ना जाने की अपील की, जिसके बाद जनपद की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. रमाकांत यादव के रक्षा सूत्र कटवाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि जिन हाथों से रक्षा सूत्र कटवाया जाएगा, उस पर ग्रहण लग जाएगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि जिस तरह से पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव ने जनपद में रक्षा सूत्र कटवाया है और लोगों से मंदिर ना जाने की अपील कर रहे हैं, निश्चित रूप से वह समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. इसी के विरोध में कांग्रेस ने आज पांच ब्राह्मणों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर पूर्व बाहुबली सांसद को करारा जवाब दिया है और यह अभियान निरंतर चलता रहेगा.

कांग्रेसी नेता का कहना है कि जिस तरह से रमाकांत यादव ने बयान दिया है, यह उनकी कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से आज वह हिंदुओं की बात कर रहे हैं, कल मुसलमानों की बात करेंगे, दलितों की बात करेंगे, विश्वकर्मा समाज के लोगों की बात कर रहे हैं. इस तरह से रमाकांत यादव समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. रमाकांत के इस कारनामे का जवाब हम लोग देंगे.

इससे पूर्व भी बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के इस बयान के विरोध में भाजपा ने पूर्व सांसद का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया. इसी क्रम में कांग्रेस ने पांच ब्राह्मणों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर इस अभियान को चलाने की बात कही.

रमाकांत यादव की गिनती पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में की जाती है. वह चार बार सांसद रह चुके हैं. एक बार फिर वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details