फिरोजाबाद: बसपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर फिरोजाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में कूद गए है. चौधरी बशीर ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरा. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने सैफई परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव से जानलेवा हमला होने का खतरा भी बताया.
उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव पर अपने ऊपर हमला कराने की भी बात कही. उन्होंने बताया 2014 में मुझ पर झूठे मुकदमे लिखवाकर जबरन चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था, क्योंकि उस समय सपा की सरकार थी उसका दुरुपयोग करके मुझे रोका गया था.