मिर्जापुर:जिले में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से गांव वालों से और प्रधान से गांव का हालचाल जाना है. साथ ही गांव के विकास कार्य के बारे में जानकारी ली है. वहीं गांव वालों ने अखिलेश यादव को कहा कि आप ने हम लोग बहुत खुश है कि आपने हम लोगों को याद किया.
वीडियो कॉल कर गांव वालों से बातचीत
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नागवासी गांव को प्रदेश का पहला आई स्पर्श गांव घोषित किया था. समग्र विकास के लिए जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया था. वहीं बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नागवासी गांव को याद किया और गांव के बारे में जानने के लिए वीडियो कॉलिंग पर बात गांव के लोगों से बात की है.
गांव के विकास के बारे में ली जानकारी
अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग पर गांव वालों से पूछा कि आप लोग कैसे हैं. हमने खबर पढ़ी थी कि गांव का विकास नहीं हो रहा है. इसी को लेकर हम आप लोगों से बात करना चाह रहे थे. विकास कार्यों में प्रशासनिक उपेक्षा की जा रही है. साथ ही प्रधान से पूछा कि गांव में इस समय कौन-कौन सा काम हो रहा है.