उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

झांसीः पुरातत्व विभाग की पहल का दिख रहा असर, बरुआसागर किले की ओर बढ़ा विदेशी पर्यटकों का रुझान - झांसी न्यूज

झांसी के बरुआसागर स्थित ऐतिहासिक किले को लेकर विदेशी पर्यटकों की रूचि बढ़ रही है. पुरातत्व विभाग ने खजुराहों की ओर जाने वाले पर्यटकों को इस किले की ओर आकर्षित करने की कवायद कुछ महीने पहले शुरू की थी. इस पहल के बाद खजुराहो जाने वाले विदेशी पर्यटकों का यहां आने का सिलसिला शुरू हुआ है.

barua sagar fort

By

Published : May 10, 2019, 4:31 PM IST

झांसी: बरुआसागर स्थित किले को देखने के लिए औसतन एक महीने में 70 से अधिक विदेशी पर्यटक आ रहे हैं. पर्यटकों की यह संख्या पुरातत्व विभाग के अफसरों को उत्साहित कर रही है.

जानकारी देते सुरेश दुबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी.
  • इस साल अप्रैल महीने में 58, फरवरी-मार्च में 191 और जनवरी में 70 विदेशी पर्यटक इस किले को देखने के लिए आ चुके हैं.
  • 2018 में नवम्बर और दिसम्बर में 137, अक्टूबर में 34, सितम्बर में 07, अगस्त में 69, जुलाई में 43 विदेशी पर्यटक यहां घूमने आए थे.
  • पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद यहां सुविधाओं को भी बढ़ाये जाने की तैयारी चल रही है.

क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सुरेश दुबे के अनुसार

  • बरुआसागर किला झांसी-खजुराहो रोड पर स्थित है. यहां से होकर हर रोज 100 विदेशी पर्यटक गुजरते हैं. अभी बीच में कुछ टूर ऑपरेटर से बातचीत की गई.
  • हर मंगलवार को ये लोग 30-40 पर्यटक लाते हैं.
  • किले के अलावा आस-पास की बस्ती भी पर्यटकों को दिखाते हैं. अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
  • इस किले की प्राकृतिक छटा काफी अच्छी है. पास में बड़ी झील है.
  • यहां शोर शराबा कम है. प्रयास है कि जो विदेशी पर्यटक यहां आएं उन्हें टॉयलेट की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details