झांसी: बरुआसागर स्थित किले को देखने के लिए औसतन एक महीने में 70 से अधिक विदेशी पर्यटक आ रहे हैं. पर्यटकों की यह संख्या पुरातत्व विभाग के अफसरों को उत्साहित कर रही है.
जानकारी देते सुरेश दुबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी. - इस साल अप्रैल महीने में 58, फरवरी-मार्च में 191 और जनवरी में 70 विदेशी पर्यटक इस किले को देखने के लिए आ चुके हैं.
- 2018 में नवम्बर और दिसम्बर में 137, अक्टूबर में 34, सितम्बर में 07, अगस्त में 69, जुलाई में 43 विदेशी पर्यटक यहां घूमने आए थे.
- पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद यहां सुविधाओं को भी बढ़ाये जाने की तैयारी चल रही है.
क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सुरेश दुबे के अनुसार
- बरुआसागर किला झांसी-खजुराहो रोड पर स्थित है. यहां से होकर हर रोज 100 विदेशी पर्यटक गुजरते हैं. अभी बीच में कुछ टूर ऑपरेटर से बातचीत की गई.
- हर मंगलवार को ये लोग 30-40 पर्यटक लाते हैं.
- किले के अलावा आस-पास की बस्ती भी पर्यटकों को दिखाते हैं. अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
- इस किले की प्राकृतिक छटा काफी अच्छी है. पास में बड़ी झील है.
- यहां शोर शराबा कम है. प्रयास है कि जो विदेशी पर्यटक यहां आएं उन्हें टॉयलेट की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए.