शाहजहांपुर: फूड बैंक मुहिम के बाद नहीं होगा खाना बर्बाद - शाहजहांपुर न्यूज
जनपद में फूड बैंक मुहिम के बाद होटल, ढाबों और बारात घरों में खाना बर्बाद नहीं होगा. फूड बैंक के तौर पर छोटे कंटेनर इन जगहों पर रखे जायेंगे और कंटेनरों में बचा हुए खाना इकट्ठा किया जाएगा.
फूड बैंक मुहिम पर जानकारी देते जिलाधिकारी.
शाहजहांपुर: जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल पर अमल किया है.इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिये जनपद केहोटल,ढाबों और बारात घरों मेंएक फूड बैंक बनायाजायेगा. इसफूड बैंकमेंबचा हुआ खाना इकठ्ठा कर इसेगोशालाओं में भेजा जाएगा. इस मुहिम के बाद जहांएक तरफगायों कीपेट-पूजा हो जायेगीतो वहीं दूसरी तरफ बचा हुआ खाना बर्बाद होनेसे बच जाएगा.