उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर: फूड बैंक मुहिम के बाद नहीं होगा खाना बर्बाद - शाहजहांपुर न्यूज

जनपद में फूड बैंक मुहिम के बाद होटल, ढाबों और बारात घरों में खाना बर्बाद नहीं होगा. फूड बैंक के तौर पर छोटे कंटेनर इन जगहों पर रखे जायेंगे और कंटेनरों में बचा हुए खाना इकट्ठा किया जाएगा.

फूड बैंक मुहिम पर जानकारी देते जिलाधिकारी.

By

Published : Feb 24, 2019, 7:33 PM IST

शाहजहांपुर: जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल पर अमल किया है.इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिये जनपद केहोटल,ढाबों और बारात घरों मेंएक फूड बैंक बनायाजायेगा. इसफूड बैंकमेंबचा हुआ खाना इकठ्ठा कर इसेगोशालाओं में भेजा जाएगा. इस मुहिम के बाद जहांएक तरफगायों कीपेट-पूजा हो जायेगीतो वहीं दूसरी तरफ बचा हुआ खाना बर्बाद होनेसे बच जाएगा.

फूड बैंक मुहिम पर जानकारी देते जिलाधिकारी.
गोशालाओं कीबेसहारा गायों के लिए इन दिनों चारे का संकट है. इससे निपटारे के लियेजिलाधिकारी की एक खास पहल के बाद इन गायों का आसानी से पेट भर सकेगा. इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिये जनपद केहोटल,ढाबों और बारात घरों मैं एक फूड बैंकबनाने की तैयारी पूरीकर ली गयी है.फूड बैंक केतौर परनगर निगम छोटे-छोटे कंटेनर इन स्थानों पर रखवाएगा.इनकंटेनरों मेंबचाहुए खानाइकट्ठा किया जाएगा. इसके बाद नगर निगम की टीम इनकंटेनरों को गौशालाओं तक पहुंचायेगी.इस फूड बैंक के माध्यम सेगायों की पेट-पूजाहो सकेगी. इस मुहिम को जोर-शोर के साथ चलाने के लियेजिलाधिकारी ने आम लोगों से भी फूडबैंक के साथ जुड़ने की अपील की है.जिला प्रशासन का मानना है कि फूड बैंक मुहिम के बाद खाना बर्बाद नहीं होगा जिससे स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details