सहारनपुर:मिलावटखोरों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा है.गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की. एसडीएम के नेतृत्व में मिठाई, चाट की दुकानों और रेस्टोरेंट में टीम ने निरीक्षण किया, जिसके बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
सहारनपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप - lockdown 5.0
यूपी के सहारनपुर जिले में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की. टीम ने एक मिठाई की दुकान से कुछ खाद्य सामाग्री के सैंपल लिए हैं. वहीं अनियमितताएं मिलने पर तीन दुकानों को बंद करने आ आदेश दिया गया.
मिठाइयों के लिए गए नमूने
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान तमाम अनियमितताएं मिलीं, जिसके चलते तीन दुकानदारों को प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए गए. एसडीएम देवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने मेन बाजार स्थित एक स्वीट्स की दुकान से बूंदी के लड्डू, केसर टिक्की समेत तीन मिठाइयों के नमूने लिए. वहीं रेस्टोरेंट में साफ-सफाई न होने पर व्यापारियों को चेतावनी दी गई.
इसके अलावा स्टेट हाईवे स्थित मंगलौर पुलिस चौकी के निकट वाहनों की चेकिंग कर उनके चालान काटकर कार्रवाई की गई. इस दौरान बिना मास्क पहने वाहन चला रहे चालकों को मास्क भी वितरित किए गए.