सोनभद्र: शासन के निर्देश के के बाद से खाद्यान्न वितरण विभाग भी ऑनलाइन हो रहा है. राशन कार्ड के ऑनलाइन होने से जनपद के किसी भी ग्राम सभा के राशन कार्ड के सदस्यों के नाम ऑनलाइन पोर्टल से देखे जा सकते हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया होने से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
ऑनलाइन प्रणाली से खाद्यान्न वितरण में आएगी पारदर्शिता. पोर्टल से देख सकेंगे राशन कार्ड - आधार कार्ड लिंक
शासन के निर्देश के बाद से खाद्यान्न वितरण विभाग भी ऑनलाइन हो रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया होने से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी. अधिकारियों का मानना है कि ऑनलाइन होने से अगर किसी लाभार्थी का एक जगह से अधिक कार्ड होगा तो उसका एक कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा.
वहीं जिले में अभी तक कुल 650000 राशन कार्ड हैं.अधिकारियों का मानना है कि ऑनलाइन होने से अगर किसी लाभार्थी का एक जगह से अधिक कार्ड होगा तो उसका एक कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा. राशन को लाने और ले जाने वाले वाहनों को भी जीपीएस से लैस किया जा रहा है. जिससे उसकी निगरानी आसानी से की जा सके.
आधार कार्ड लिंक होने की वजह से अगर किसी भी व्यक्ति का एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम होगा तो वह आसानी से पकड़ में आ जाएगा. वहीं राशन वितरण की सभी दुकानों पर ईपास मशीन कि सत्यापन के माध्यम से राशन वितरित किया जाएगा. जिससे कालाबाजारी पर लगाम लग सके.