लखनऊःअनलॉक 1.0 के अंतर्गत सभी धार्मिक स्थलों को सशर्त खोल दिया गया है. इसी के मद्देनजर राजधानी स्थित हनुमान सेतु मंदिर को भी खोल दिया गया है. यहां सरकार की गाइडलाइन का बखूबी पालन किया जा रहा है.
मंदिर में सरकार की गाइडलाइन का पालन
राजधानी के हनुमान सेतु धाम में आने वालों को पूरी सावधानी के साथ भगवान हनुमान के दर्शन कराए जा रहे हैं. इस दौरान श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान के दर्शन कर रहे हैं. वहीं मंदिर गेट पर ऑटोमैटिक सैनिटाइजेशन मशीन भी लगाई गई है, जिसमें लोग अपने हाथ को सैनिटाइज कर मंदिर में प्रवेश कर रहे है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस मशीन के पास एक सिक्योरिटी गार्ड भी लगाया गया है, जो लोगों को मशीन के बारे में बताता है.