उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊः हनुमान सेतु धाम में किया जा रहा सरकार की गाइडलाइन का पालन - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ स्थित हनुमान सेतु धाम को सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए खोल दिया गया है. श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान के दर्शन कर रहे हैं.

मंदिर में लगाई गई सैनिटाइजेशन मशीन.
sanitization machine.

By

Published : Jun 16, 2020, 6:58 PM IST

लखनऊःअनलॉक 1.0 के अंतर्गत सभी धार्मिक स्थलों को सशर्त खोल दिया गया है. इसी के मद्देनजर राजधानी स्थित हनुमान सेतु मंदिर को भी खोल दिया गया है. यहां सरकार की गाइडलाइन का बखूबी पालन किया जा रहा है.

मंदिर में सरकार की गाइडलाइन का पालन
राजधानी के हनुमान सेतु धाम में आने वालों को पूरी सावधानी के साथ भगवान हनुमान के दर्शन कराए जा रहे हैं. इस दौरान श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान के दर्शन कर रहे हैं. वहीं मंदिर गेट पर ऑटोमैटिक सैनिटाइजेशन मशीन भी लगाई गई है, जिसमें लोग अपने हाथ को सैनिटाइज कर मंदिर में प्रवेश कर रहे है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस मशीन के पास एक सिक्योरिटी गार्ड भी लगाया गया है, जो लोगों को मशीन के बारे में बताता है.

श्रद्धालुओं ने बताया कि दर्शन के दौरान शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. मंदिर के बाहर एक सैनिटाइजेशन मशीन लगा दी गई है. उससे हाथों को सैनिटाइज करके दर्शन किया जा रहा है.

मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य ओपी सिंह ने बताया कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के हाथों को पहले ऑटोमैटिक सैनिटाइजेशन मशीन से सैनिटाइज कराया जाता है. पूरे दिन में करीब 5 लीटर सैनिटाइजर खत्म हो जाता है. मशीन के पास एक सिक्योरिटी गार्ड को भी लगाया गया है, जो लोगों को उसके बारे में बताता है. वहीं मंदिर के अंदर जाने वालों की थर्मल मशीन से जांच की जाती है, जिसके बाद उन्हें दर्शन करने के लिए भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details