फिरोजाबाद : जिले में सोमवार को हुई बारिश के बाद अब कोहरा पड़ना भी शुरू हो गया है. ऐसे में कोहरा पड़ने से जहां सर्दी में इजाफा होने की संभावना बढ़ गई है, वहीं फसलों के लिए यह अमृत के समान है. हालांकि, जहां किसानों ने खेत में पलेवट कर दिया है वहां खेतों में फसलों की बुवाई का काम भी लेट हो सकता है.
बता दें, गोवर्धन पूजा की रात बृज में जमकर बारिश हुई थी. दूसरे दिन सुबह आसमान में कोहरे की चादर भी तनी हुई दिखाई देने लगी. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो बरसात से आलू और मिर्च की फसल में तो नुकसन की आशंका है, लेकिन सरसों, गेंहू की फसल के लिए यह बरसात और कोहरा वरदान साबित होगा. इसके साथ ही जिन किसानों ने बुवाई के लिए पलेवट कर दी है, उनकी बुवाई लेट हो सकती है.
क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक