गोंडा: जिले में पिछले 4 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिले में बाढ़ में तराबगंज तहसील में नदी के आस-पास के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आते हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है. बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे लगातार काम करेगा. जहां पर 8-8 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, बांध बचाव कार्य भी अभी पूरा नहीं हुआ है, जिससे बांध के निकट गांवों के स्थानीय लोग परेशान हैं.
बारिश से लगातार नदियों का बढ़ रहा जलस्तर, बाढ़ कंट्रोल रूम की हुई स्थापना - गोंडा बाढ़ कंट्रोल रूम
गोंडा में 4 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. जिले में बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:मंदिर परिसर में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय पर दूरभाष नंबर 05262-230125 पर बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह शासन के निर्देशों के अनुपालन में बाढ़ कंट्रोल रूम पर अपने विभाग के तीन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी 8-8 घंटे लगाकर उनके कार्यालय को अवगत करा दें. यह ड्यूटी अनवरत 24x7 के रूप में आगामी 30 सितम्बर तक अनवरत चलेगी.