उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन के बीच वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा विमान, चार उड़ानें रद - delhi to varanasi flight

लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से बंद पड़ी विमान सेवाओं में घरेलू विमानों का संचालन सोमवार से प्रारंभ हो गया. 2 महीने बाद सोमवार को 10.30 बजे दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 155 यात्रियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा. जबकि मुंबई के लिए चार उड़ानें रद कर दी गईं.

etv bharat
लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

By

Published : May 25, 2020, 5:04 PM IST

वाराणसी:जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू विमानों का आवागमन प्रारम्भ हो गया है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूर्व में ही तैयारियां कर ली थीं. बता दें कि यात्रा से संबंधित पंजीकरण भी एयरपोर्ट पर ही किया जा रहा है.

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 24 मार्च से ही देश में विमानों का संचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि 2 महीने बाद सोमवार को घरेलू विमान सेवाओं को प्रारंभ कर दिया गया है. सोमवार को सबसे पहले सुबह 10:30 बजे इंडिगो एयरलाइंस का विमान दिल्ली से 155 यात्रियों को लेकर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. उसके बाद स्पाइसजेट और अन्य कंपनियों के विमान भी एयरपोर्ट पर उतरे.

यात्रियों की टर्मिनल में प्रवेश से पहले ही एयरोब्रिज पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. उनके लगेज को सैनिटाइज करने के साथ ही प्रदेश सरकार की कोविड-19 के लिए बनाई गई वेबसाइट पर उनका रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा रहा है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सभी यात्रियों को टर्मिनल से बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर और सीआईएसएफ के कमांडेंट सुब्रत झा खुद टर्मिनल में भ्रमण करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6315 पहुंचा आंकड़ा

यात्रियों के जूते और लगेज हो रहे सैनिटाइज
वाराणसी से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और अन्य राज्यों के लिए जाने वाले यात्रियों की भी थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उनको टर्मिनल में प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही प्रस्थान गेट पर उनके जूते और बैग को भी सैनिटाइज कराया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाना है. इसमें यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी.

मुंबई जाने वाली चार विमान सेवाएं रद
वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के बीच संचालित की जाने वाली विमान सेवाओं पर सोमवार को भी स्पष्ट निर्देश नहीं जारी हो सका. एयरलाइन और एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा भी इस रूट पर चलने वाले विमानों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा विमानों के संचालन का आदेश न दिए जाने के चलते भ्रम की स्थिति बनी रही. इसके चलते चार फ्लाइट रद हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details