मथुरा: जिले की नौहझील पुलिस, एसओजी टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को चांदपुर खुर्द के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास ने पुलिस ने लूटे हुए माल को भी बरामद किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि पिछले 3 महीनों में यमुना एक्सप्रेस-वे, थाना नौहझील, थाना सुरीर और अलीगढ़ के थाना टप्पल में इस गिरोह द्वारा लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जिले में हुई लूट की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए पांंच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.