उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर: हाईटेंशन तार गिरने से पांच झुलसे, घायलों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल - hindi news

जनपद में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से करीब 6 लोग झुलस गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां तीन की हातल गंभीर बनी हुई है. घायलों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है.

घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी.

By

Published : May 30, 2019, 3:17 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद के मदनापुर क्षेत्र में करंट लगने का बड़ा हादसा सामने आया है. घटना में बच्ची समेत करीब 6 लोग झुलस गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे में दो मवेशियों की भी मौत हो गई.

शाहजहांपुर में करंट लगने से पांच झुलसे

क्या है पूरी घटना

  • थाना मदनापुर क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है मामला.
  • गांव से गुजर रही घरेलू लाइन पर 11 हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिर गया.
  • इससे घरों में लगे बिजली के उपकरणों में 11 हजार वोल्टेज करंट आ गया.
  • एक बच्ची समेत पांच लोग करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए.
  • साथ ही दो मवेशियों को करंट लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
  • घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • घायलों में एक दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं.

हाईटेंशन लाइन गिरने से घर के उपकरणों में तेज करंट आ गया. इसके चलते घर में मौजूद तीन लोग झुलस गए. इनमें एक 8 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है. दो लोग पड़ोस के घर में भी झुलसे हैं.

-सुशीला, पीड़ितों की परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details