लखनऊ: राजधानी लखनऊ की चन्द्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी (दरोगा खेड़ा) में बुधवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने कानपुर रोड से कॉलोनी को जाने वाले मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा कर रास्ता बंद कर दिया.
यहां की सभी दुकानों के साथ बैंक और शराब ठेके भी सील कर दिये गये हैं. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी पांचों मरीजों को लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
मुंबई से 24 मई को यहां पहुंचे
वहीं कोरोना पॉजिटिव परिवार के सम्पर्क में आने वाले दूध विक्रेता व चूड़ी बेचने वाली एक अन्य महिला के परिवार को भी क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि दरोगा खेड़ा में परचून दुकानदार के तीन बेटे अपने बहनोई के साथ मुबंई में रहते थे. बीती 21 मई को यह सभी लखनऊ पहुंचे.
केवल एक युवक के आने की सूचना दी
उनके परिवार के व्यक्ति ने निगरानी समिति के अध्यक्ष को केवल एक युवक के ही आने की सूचना दी. वहीं जब दूसरे दिन जब यह सभी लोग छत पर इकठ्ठे हुए तो स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगरानी समिति से की.
समिति के सदस्यों ने बंद करायी दुकान
समिति के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की और उनकी दुकान बंद करा दी. इसके बाद दुकानदार ने खुद निगरानी समिति के सदस्यों से बात कर अपनी जांच कराने को कहा, जिसके बाद लोगों ने 22 मई को जांच के लिए सैम्पल दिया. साथ ही 23 मई को उनके रिश्तेदार की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी. रिश्तेदार को लोकबंधु अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया.
पांच लोग निकले संक्रमित
बता दें कि 25 मई को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने पूरे परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग जांच करने के साथ ही परचून दुकानदार, उसकी पत्नी व तीन बेटों सहित दस लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे. बुधवार को दुकानदार सहित उसके परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
इसे भी पढ़ें:यूपी में 34 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6758