अलीगढ़: जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिलों के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बाइक चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार
पुलिस मथुरा रोड पर स्थित गांव भौरा गौरवा मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान तीन बाइकों पर सवार युवक आते हुए दिखाई दिए. चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी के रोकने पर तीन बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवार तीन बदमाशों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पकड़े गए तीनों बदमाशों ने अपना नाम अनिल, कुलदीप और संदीप बताया है. वहीं तीनों के कब्जे से तीन बाइक, तीन तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
अलीगढ़: चोरी की 14 बाइकों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार - bike thief gang
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिलों के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं बदमाशों के साथ तीन तमंचे, खाली खोखा और कारतूस बरामद किए गए हैं.
बदमाशों के पास से चोरी की 14 बाइक बरामद
बदमाशों की निशानदेही पर धर्म ज्योति कॉलेज के पीछे खेत में घेराबंदी कर बदमाश के दो अन्य साथियों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया, जबकि बदमाशों का एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. वहीं बाजरा के खेत से 11 बाइक बरामद की गई. बरामद हुई सभी 14 बाइकों को बदमाशों ने अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और राजस्थान, हरियाणा प्रांत के शहरों से चोरी की है. सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
चेकिंग के दौरान तीन लोग मोटरसाइकिल से आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. बदमाशों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके दो साथी और हैं. साथ ही तीन तमंचे भी बरामद हुए हैं, जिसमें दो 315 बोर और एक 12 बोर का है.
डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम