उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर : सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत 5 लोगों की मौत - यूपी न्यूज

बुलंदशहर में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही दो महिलाओं को कुचल दिया और उसके बाद अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे कार में सवार मासूम बच्ची समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई.

हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

By

Published : Feb 19, 2019, 8:57 PM IST

बुलंदशहर : जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही दो महिलाओं को कुचल दिया और उसके बाद अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इससे कार में सवार मासूम बच्ची समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के अनूपशहर के सुरजपुर मकैना की है. पुलिस स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.


अनूपशहर क्षेत्र के सुरजपुर मकैना के पास एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही महिलाओं को रौंद दिया और उसके बाद पास ही नहर में जा गिरी. स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों की बचाने की कोशिश जारी है. इस हादसे में दोनों महिलाओं की, जिन्हें कार ने रौंदा था, मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं एक मासूम बच्ची समेत तीन कार सवारों की भी मौत हो गई. कार में सवार तीन महिलाओं को गम्भीर घायलावस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.


इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. आनन-फानन में प्रशासनिक और पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा और राहत- बचाव कार्य जारी है. इस दौरान वहां से गुजर रहे बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी कार से सभी घायलों और मृतकों को स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details