उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली: मुगलसराय रेल मंडल के पांच सहायक लोको पायलट बर्खास्त

जिले में फर्जीवाड़े कर नौकरी पाने का एक मामला सामने आया है. दरअसल मुगलसराय रेल मंडल में पांच सहायक लोको पायलट फर्जी तरीके से परीक्षा पास कर नौकरी कर रहे थे. जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद पांचों को बर्खास्त कर दिया गया है.

मुगलसराय रेल मंडल के पांच सहायक लोको पायलट बर्खास्त.

By

Published : Jun 27, 2019, 7:33 AM IST

चंदौली: पीएम मोदी भले ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना कर रहे हो, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. मुगलसराय रेल मंडल में कार्यरत 5 सहायक लोको पॉयलट को फर्जीवाड़े के चलते नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. आरोप है कि आरआरबी की लिखित परीक्षा में दोनों की कॉपी किसी दूसरे ने लिखी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने दोनों को बर्खास्त कर दिया है. वहीं इस खुलासे ने आरआरबी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

मुगलसराय रेल मंडल के पांच सहायक लोको पायलट बर्खास्त.
जानें पूरा मामला
  • रेल प्रशासन ने 2016 में आरआरबी के तहत लोको पायलट की भर्ती परीक्षा कराई थी.
  • नौकरी के 3 साल बाद मुगलसराय रेल मंडल के पांच सहायक लोको पायलट की शिकायत ईस्ट सेंट्रल रेलवे विजिलेंस से की गई थी.
  • विजिलेंस टीम ने परीक्षा की कॉपियों की जांच की थी.
  • जांच के बाद सहायक लोको पायलट नीतीश कुमार, सत्य प्रकाश, विद्या भूषण, राधे मोहन व विकास कुमार को बर्खास्त किया गया है.
  • इन लोगों ने परीक्षा कॉपी में लिखावट दूसरे की पाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details