बुलंदशहर : लोकसभा चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने आईं युवतियों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने देश के विकास के लिए वोट डाला है.
पहली बार मतदान कर रही युवतियों ने कहा- देश बने शक्तिशाली, इसलिए किया मतदान
इस बार के लोकसभा चुनाव में युवा बढ़-चढ़कर मतदान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बुलंद शहर में पहली बार मतदान कर रही युवतियों का कहना है कि वह देश की मजबूती और तरक्की के लिए वोट डालने आई हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करतीं युवतियां.
बता दें कि गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान बुलंदशहर में युवा बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए. इसमें युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर जब उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वह देश की तरक्की के लिए वोट करने आई हैं.
युवतियों ने कहा कि देश में विकास तो हो रहा है, लेकिन हम चाहते हैं कि देश और विकास करे. युवतियों ने कहा कि वह देश को मजबूत बनाने के लिए वोट डालने आई हैं.