गोरखपुर :मानसून की पहली बारिश ने पूर्वांचल के देवरिया, बलिया, आजमगढ़, महराजगंज और गाजीपुर में सभी को गुदगुदा दिया. पानी की बूंदों ने सुखद एहसास का अनुभव कराया. शनिवार को सुबह करीब तीन घंटे हुई झमाझम बारिश से चारों ओर मौसम सुहाना हो गया. इस खुशनुमा मौसम में बच्चे और युवा खुद को रोक न सके और भीगते हुए बारिश का भरपूर आनंद लिया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेत की मेढ़ पर बैठे किसान भगवान इंद्र से मेहरबान होने की मिन्नतें करते रहे. बारिश को देखकर उनके चेहरे भी खिल गए. वहीं दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया जिसके चलते लोगों को आवागमन में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा.
सुबह से ही आसमान पर काले बादलों की आवाजाही बनी रही, आठ बजते-बजते घनघोर बादल छा गए. करीब साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई तो लोगों को भीषण गर्मी और उमस से निजात मिली. बारिश बहुत तेज तो नहीं थी, लेकिन लगातार तीन घंटे हुई बारिश से शहर में मौसम खुशगवांर हो गया. वहीं बारिश के बीच-बीच में चल रही ठंडी हवाएं लोगों को काफी सुखद एहसास दे रही थीं.
मानसून की राह देख रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा. यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत मिली है. बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिला है. इस बारिश से किसानों के चेहरे तो खिले ही हैं, कृषि विभाग ने भी राहत की सांस ली है. बारिश की रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना हो गया है. लगातार बारिश की फुहारों से लोंगों को भीषण गर्मी और उमस से निजात मिली है. पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. जानकारों का मानना है मानसून की यही रफ्तार रही तो खरीफ सीजन में अच्छी बुवाई होगी.
गोरखपुर में बारिश से किसानों के खिल उठे चेहरे
जिले में शनिवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. स्थानीय निवासी लक्ष्मी नारायण ने बताया, 'बारिश का हमें बेसब्री से इंतजार था. हमारी धान की फसल सूख रही थी. इंजन से कितना पानी चलाते. बारिश से हमारे हजारों रुपए बच गए हैं. तो वहीं स्थानीय निवासी लक्ष्मी को बीएससी का पेपर देने जाना था लेकिन बारिश इतनी जोर हो रही थी कि उन्हे रास्ते में काफी देर रुकना भी पड़ा, लेकिन उन्हे इस बारिश से काफी खुशी हो रही थी क्योंकि गर्मी से तो उन्हें राहत मिल ही रही है.
गाजीपुर के दुकानदारों को हो रहा फीलगुड
जिले के दुकानदार फीलगुड महसूस करते हुए बारिश को इंज्वाय कर रहे हैं, क्योंकि यहां 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने उन्हें गर्मी से निजात दिलाई है.