उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मानसून की पहली बारिश ने पूर्वांचल में मिटा दी गर्मी और तपिश - monsoon 2019 in up

लंबे इंतजार के बाद यूपी में बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों को एक सप्ताह से अच्छी बारिश का इंतजार था. मानसून की राह देख रहे लोगों के लिए शुक्रवार की रात और शनिवार का दिन काफी राहत भरा रहा. इस दौरान उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश ने राहत दी है.

यूपी में बारिश की दस्तक

By

Published : Jun 22, 2019, 9:52 PM IST

गोरखपुर :मानसून की पहली बारिश ने पूर्वांचल के देवरिया, बलिया, आजमगढ़, महराजगंज और गाजीपुर में सभी को गुदगुदा दिया. पानी की बूंदों ने सुखद एहसास का अनुभव कराया. शनिवार को सुबह करीब तीन घंटे हुई झमाझम बारिश से चारों ओर मौसम सुहाना हो गया. इस खुशनुमा मौसम में बच्चे और युवा खुद को रोक न सके और भीगते हुए बारिश का भरपूर आनंद लिया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेत की मेढ़ पर बैठे किसान भगवान इंद्र से मेहरबान होने की मिन्नतें करते रहे. बारिश को देखकर उनके चेहरे भी खिल गए. वहीं दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया जिसके चलते लोगों को आवागमन में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा.

यूपी के पूर्वांचल में बारिश की दस्तक से खुशनुमा हुआ मौसम.

सुबह से ही आसमान पर काले बादलों की आवाजाही बनी रही, आठ बजते-बजते घनघोर बादल छा गए. करीब साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई तो लोगों को भीषण गर्मी और उमस से निजात मिली. बारिश बहुत तेज तो नहीं थी, लेकिन लगातार तीन घंटे हुई बारिश से शहर में मौसम खुशगवांर हो गया. वहीं बारिश के बीच-बीच में चल रही ठंडी हवाएं लोगों को काफी सुखद एहसास दे रही थीं.

मानसून की राह देख रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा. यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत मिली है. बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिला है. इस बारिश से किसानों के चेहरे तो खिले ही हैं, कृषि विभाग ने भी राहत की सांस ली है. बारिश की रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना हो गया है. लगातार बारिश की फुहारों से लोंगों को भीषण गर्मी और उमस से निजात मिली है. पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. जानकारों का मानना है मानसून की यही रफ्तार रही तो खरीफ सीजन में अच्छी बुवाई होगी.

गोरखपुर में बारिश से किसानों के खिल उठे चेहरे
जिले में शनिवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. स्थानीय निवासी लक्ष्मी नारायण ने बताया, 'बारिश का हमें बेसब्री से इंतजार था. हमारी धान की फसल सूख रही थी. इंजन से कितना पानी चलाते. बारिश से हमारे हजारों रुपए बच गए हैं. तो वहीं स्थानीय निवासी लक्ष्मी को बीएससी का पेपर देने जाना था लेकिन बारिश इतनी जोर हो रही थी कि उन्हे रास्ते में काफी देर रुकना भी पड़ा, लेकिन उन्हे इस बारिश से काफी खुशी हो रही थी क्योंकि गर्मी से तो उन्हें राहत मिल ही रही है.

गाजीपुर के दुकानदारों को हो रहा फीलगुड
जिले के दुकानदार फीलगुड महसूस करते हुए बारिश को इंज्वाय कर रहे हैं, क्योंकि यहां 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने उन्हें गर्मी से निजात दिलाई है.

जहां एक ओर बारिश से मौसम ठंडा हुआ है तो कुछ किसानों के लिए चुनौती भी बड़ी है. जिन किसानों के गेहूं की खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं हो पाई है उनके लिए यह बारिश कहर बनकर भी आई है. गेहूं क्रय करने की आखिरी तारीख 15 जून से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है, लेकिन अभी गेहूं की खरीद बाकी है.

बलिया पर मेहरबान हुए इंद्र देवता, झमाझम बरसे बदरा

पूर्वांचल के रास्ते मानसून एक बार फिर प्रदेश में दस्तक दे चुका है. शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वांचल में गोरखपुर,बलिया जिले में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. तेज हवाएं और झमाझम बारिश के बीच मौसम ने करवट बदली है. बारिश से गर्मी की मार झेल रहे लोगो को काफी राहत मिली. बारिश की बूदों से धधकती धरती की गरमाहट शांत होने से तापमान 47 डिग्री सेंटीग्रेट से गिर कर 40 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच गया. मौसम खुशनुमा होने से बाजारों में चहल पहल बढ़ गई. किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान वापस लौट आई है. मानसून के लेट होने से जहां किसानों मायूस थे वही शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के मायूस चेहरों पर खुशियों के बदल छा गए है. बारिश होने से पूर्वांचल में प्रमुख फसल धान रोपाइ की तैयारी जोरो पर है.

आजमगढ़ में लगातार 15 घंटों से हो रही बारिश

आजमगढ़ जनपद में विगत रात से बारिश लगातार जारी है. यहां बारिश लगभग 15 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी है. इस बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है लेकिन किसानों का कहना है कि फसलों के लिए यह बारिश बहुत फायदेमंद है इस बारिश से धान के खेतों में पानी आ गया.

आजमगढ़ के किसान दयाशंकर मिश्र का कहना है कि यह बारिश किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है. लगातार हो रही भीषण गर्मी से पशु-पक्षी सभी लोग परेशान थे और जिस तरह से लगातार 14 घंटे से बारिश हो रही है. उससे निश्चित रूप से किसानों का बहुत फायदा होगा.गर्मी से फसल खराब हो रही थी.यह बारिश उसके लिए संजीवनी का काम करेगी और जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है. उससे बीमारी फैलने का खतरा भी कम होता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details