आजमगढ़:2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आजमगढ़ की कवयित्री डॉ. प्रेमलता द्विवेदी आजमगढ़ की जनता को मतदान के लिए प्रेरित कर रहीं हैं, जिससे आजमगढ़ जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके.
जनतंत्र को जागरूक कर रही कवयित्री प्रेमलता ने कहा, 'पहले मतदान, फिर जलपान'
आजमगढ़ की मशहूर कवयित्री प्रेमलता ने मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक युवा का फर्ज है कि वह मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा.
ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ. प्रेमलता द्विवेदी ने बताया कि समसामयिक मुद्दों को लेकर स्कूल के समय से ही कविताएं लिखती आ रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कविताएं समय-समय पर आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी प्रस्तुत होती रहती हैं. जनतंत्र को जागरूक करने के लिए अपने छंद प्रस्तुत करते हुए सुनाया कि 'यदि घर सोता रहा मतदाता यहां का, तो जनतंत्र सदा ही रोता रहेगा, तंदूर की आग बुझेगी नहीं और कांड हवाला होता ही रहेगा. गिरती रहेगी नैतिकता अपराध धरा पर, बढ़ता रहेगा करेगा विकास, देश कभी नहीं, बस चुनाव हमेशा होता रहेगा'. इन पंक्तियों के माध्यम से कवयित्री डॉ प्रेमलता द्विवेदी ने जनपदवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर के मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मतदाता को 'पहले मतदान, फिर जलपान' करना चाहिए.
बताते चलें कि विधानसभा लोकसभा के चुनाव में आजमगढ़ जनपद में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता था.ऐसे में इस बार आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहे हैं.ऐसे में इन कवयित्रियोंकी रचनाएं निश्चित रूप से जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.