उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर: विंध्याचल मंदिर से थोड़ी दूरी पर मिला कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप - coronavirus patient in vindhyachal area mirzapur

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल कस्बे में कोरोना का पहला संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद प्रशासन ने 250 मीटर के इलाके को संवेदनशील मानते हुए हॉटस्पाट घोषित कर दिया.

corona cases.
हॉटस्पाट एरिया.

By

Published : Jun 11, 2020, 5:57 PM IST

मिर्जापुर: सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिले के विंध्याचल कस्बे का है, जहां कोरोना का पहला मामला मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. डब्लूएचओ टीम की निगरानी में हॉटस्पाट घोषित इलाके में स्वास्थ्य विभाग के 16 सदस्यओं की 8 टीमों की मदद से चार सौ घरों के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.

विंध्याचल कस्बे में पहला कोरोना संक्रमित
जिले के विंध्याचल कस्बे में पहला कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप मचा हुआ है. प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर से महज कुछ दूरी पर एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने 250 मीटर के इलाके को संवेदनशील मानते हुए हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया.

डब्लूएचओ टीम की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमों की मदद से हॉटस्पाट इलाके के आस-पास के चार सौ घरों के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच की जा रही है, जो घर-घर जा कर जांच का काम कर रहे हैं.

विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासनी मंदिर खोलने की तैयारी में लगे जिला प्रशासन और पंडा समाज के लोगों को बड़ा झटका लगा है. जिला प्रशासन और पंडा समाज के लोगों ने 8 जून को बैठक कर मन्दिर खोलने की कार्य योजना तैयार की थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमित मिलने से मंदिर खुलने की संभावना कम हो गई है. ऐसे में एक तरफ जहां पूरे देश और प्रदेश में सभी बड़े मंदिर भक्तों के खोल दिए हैं. वहीं मां विध्यवासिनी के भक्तों को अब और इंतजार करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details