आगरा : ताजनगरी में अब कैंसर के पीड़ितों को सस्ते इलाज के लिए दिल्ली और अन्य प्रदेशों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आगरा जिला अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट का शुभारंभ किया गया है. अब यहां मात्र एक रुपये के पर्चे में कैंसर की दवाएं और कीमोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही अब यहां माह के पहले बुधवार को कैंसर मरीजों की ओपीडी भी लगेगी, जिसमें कैंसर के स्पेशलिस्ट मरीजों का इलाज करेंगे.
आगरा : जिला अस्पताल में शुरू हुआ प्रदेश का पहला कैंसर केयर यूनिट - national health mission has been launched by the cancer care unit at agra district hospital.
आगरा के जिला अस्पताल में अब उत्तर प्रदेश का पहला कैंसर केयर यूनिट शुरू हो गया है. कैंसर केयर यूनिट के शुरू होने से आगरा ही नहीं प्रदेश के अन्य कई जिलों के कैंसर से पीड़ित मरीजों को कैंसर की दवाएं और कीमोथेरेपी की सुविधाएं मिलना आसान हो गया है.
आगरा के जिला अस्पताल में उत्तर प्रदेश का पहला कैंसर केयर यूनिट शुरू हो गया है.
जिला अस्पताल में शुरू हुआ प्रदेश का पहला कैंसर केयर यूनिट
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रदेश के हर जिला अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट शुरू कर रहा है.
- इसी क्रम में आज जिला अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट का शुभारंभ किया गया.
- इसमें हर माह के पहले बुधवार को कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ओपीडी में कैंसर मरीजों को देखेंगे.
- कैंसर यूनिट में ट्रेनिंग लेकर आये डॉक्टर मरीजों को कीमोथेरेपी करेंगे और दवाएं भी देंगे.
- इलाज के लिए एसएन मेडिकल के कैंसर विभाग से मदद भी ली जाएगी.
- इसके साथ ही मशहूर कैंसर चिकित्सक सुभाष पंधार द्वारा डॉक्टर्स को निर्देशित भी किया जाएगा.