मैनपुरी:मैनपुरी के थाना किशनी के गांव हरचंदपुर के प्रधान सुखदेव तोमर गुरुवार को अपने साथी कल्लन कुशवाह निवासी कुसमरा के साथ आगरा गए थे. रात करीब 12 बजे दोनों लोग कार से वापस लौटे. गांव हरचंदपुर के पास सड़क पर बने एक ब्रेकर पर जैसे ही सुखदेव तोमर ने कार को धीमा किया तभी पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने कार को दोनों ओर से घेर लिया। बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी एक बस में जा घुसी.
मैनपुरी में प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मैनपुरी में प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग (फाइल फोटो)
2019-06-14 10:15:12
किशनी विकास खंड के हरचंदपुर ग्राम सभा के प्रधान शुखदेव तोमर की गाड़ी पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दी. इसमें दो गोली ग्राम प्रधान को लगी हैं. वहीं उनके साथी के एक गोली लगी है. दोनों घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया.
Last Updated : Jun 14, 2019, 8:45 PM IST