लखनऊ: राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र के शाहपुर तकिया गांव में प्रॉपर्टी विवाद में दो भाइयों में नोकझोंक हो गई. जिसके बाद बड़े भाई दिनेश कुमार ने छोटे भाई कृष्ण मुरारी के ऊपर फायरिंग कर दी. फायरिंग में कृष्ण मुरारी के सिर के पास गोली लग गई. जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. जिसके बाद मड़ियांव थाने की पुलिस मौके पहुंची और घायल कृष्ण मुरारी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.