उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच चली गोली, एक घायल

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के शाहपुर तकिया गांव में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर गोलियां

By

Published : May 27, 2020, 12:49 AM IST

लखनऊ: राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र के शाहपुर तकिया गांव में प्रॉपर्टी विवाद में दो भाइयों में नोकझोंक हो गई. जिसके बाद बड़े भाई दिनेश कुमार ने छोटे भाई कृष्ण मुरारी के ऊपर फायरिंग कर दी. फायरिंग में कृष्ण मुरारी के सिर के पास गोली लग गई. जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. जिसके बाद मड़ियांव थाने की पुलिस मौके पहुंची और घायल कृष्ण मुरारी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार बताए प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मजदूर वापस आए: कांग्रेस

उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने भी घटना स्थल का दौरा किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 312 बोर का एक असलहा भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details