उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चन्दौली: आग से जलकर राख हुई गेंहू की फसल - fire brigade

चन्दौली के हिन्दवारी गांव में ग़ुरूवार की शाम गेंहू के खेतों में अचानक आग लग गई. आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि गेहूं की फसल देखते ही देखते राख हो गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके.

आग से जलकर राख हुई गेंहू की फसल

By

Published : Apr 4, 2019, 10:54 PM IST

चन्दौली:अलीनगर थाना क्षेत्र के हिन्दवारी गांव में गुरूवार की शाम अज्ञात कारणों से गेंहू की फसल में आग लग गयी.लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पा सके. आग की घटना से एक दर्जन से अधिक किसानों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. वहीं घटना के बाद राजस्वकर्मी किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने में जुट गए है.

आग से जलकर राख हुई गेंहू की फसल


चन्दौली जिले में गेंहू की कटाई का काम शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ किसी कारण गेहूं की फसल में आग लग रही है,जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से गेंहू के खेत में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. किसान जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग बीस बीघे खेत में खड़ी गेंहू की फसल धूं- धूं करके जलने लगी. खेतों में खड़ी फसल जलता देख किसानों में हड़कंप मच गया.


सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और अलीनगर थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details