कौशांबी:शनिवार को जिले में आग ने दो जगहों पर तांडव मचाया. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम जब तक आगर पर काबू पाती तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग लगने की घटनाएं भले ही अगल-अलग हो, लेकिन दोनों का कारण एक ही है.
कौशांबी: दो अलग-अलग स्थानों पर आग ने मचाया तांडव - fire in field
कौशांबी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आग ने जमकर तांडव मचाया. मंझनपुर के कादीपुर गांव में शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग ने कई बीघा यूकेलिप्टस पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं दूसरी घटना में मंझनपुर मुख्यालय के समदा चौराहा के पास एक दुकान में भी शरारती तत्वों में आग लगा दी.
कौशांबी में लगी आग
आग की पहली घटना-
- मंझनपुर के कादीपुर गांव में शरारती तत्वों ने यूकेलिप्टस में आग लगा दी. कई बीघा यूकेलिप्टस आग की चपेट में आ गया.
- इसके कारण किसान को भारी नुकसान हुआ है.
- किसान का आरोप है कि प्लाटिंग करके जमीन बेचने वाले लोगों ने उनके यूकेलिप्टस में जान बूझकर आग लगाई है. वह लोग इस जमीन को खाली करना चाहते है.
- यूकेलिप्टस के मालिक विकास केसरवानी ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया है.
आग की दूसरी घटना-
- आग की दूसरी घटना शनिवार रात लगभग 10 बजे मंझनपुर मुख्यालय के समदा चौराहा के पास घटी.
- यहां देसी शराब के ठेके के पास रखी गुमटी में शरारती तत्वों ने आग लगा दी.
- आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल में खड़े ठेले में भी आग लग गई.
- आगजनी से दोनों को हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
- मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.
- गुमटी के मालिक टीपी के मुताबिक बगल के ही दुकानदार से दुकान लगाने को लेकर उनका झगड़ा हुआ था.
- आज लड़के दुकान लगाए हुए थे. लड़के घर पहुंचे ही थे, तभी उन्हें दुकान पर आग लगने की सूचना मिली.
- जब तक वह दुकान पर पहुंचते तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया.