उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गेहूं के खेत में लगी आग, 300 एकड़ से ज्यादा की फसल जलकर खाक

प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को आग लगने की घटनाएं हुईं. गोरखपुर और पीलीभीत में आग लगने से 300 एकड़ से ज्यादा की फसल जलकर खाक हो गई.

खेतों में लगी फसल जलकर खाक हो गई.

By

Published : Apr 13, 2019, 11:43 PM IST

पीलीभीत : गर्मी के साथ ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. वहीं आग के चलते जान-माल समेत बहुत नुकसान हो जाता है. शनिवार को प्रदेश में कई जिलों अलग-अलग आग लगने की कई घटनाएं हुईं. जिसके चलते लाखों की फसल जलकर खाक हो गई.

खेतों में लगी फसल जलकर खाक हो गई.


300 एकड़ गेहूं की फसल खाक
पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र के निवाड़ ऐंठपुर गांव में 300 एकड़ की जमीन पर लगी गेहूं की फसल में आग लग गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तेज हवा की वजह से आग की लपटें लगातार बढ़ती गईं. वहीं ग्रामाणों का कहना है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिग्रेड और कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.


गोरखपुर में लाखों का नुकसान
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खेत में आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हो गया है. लगभग 60 बीघा खेत जलकर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने की वजह नहीं पता चल पा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details