उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चित्रकूट: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. हादसे में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.

दुकान में लगी आग
दुकान में लगी आग

By

Published : Aug 29, 2020, 5:06 PM IST

चित्रकूट: मुख्यालय के कपसेठी गांव के नटबाबा के पास खिलौनों की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी अचानक आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते दुकान बंद थी, जिससे वह दुकान खोलने नहीं आया था. जब उसके मकान मालिक के लड़के ने फोन किया, तब उसको इसकी जानकारी हुई. वह दुकान पहुंच कर देखा तो आग से सारा सामान जल चुका था. आग से लगभग 2 लाख के खिलौने जल गए हैं.

दमकल कर्मी लालजी मिश्रा ने बताया कि उनको मकान मालिक के पुत्र से टेलीफोनिक सूचना मिली थी. जब तक वे दुकान पहुंचे, अधिकांश सामान जल चुका था. जहां तक आग लगने की बात है तो बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना देने पर दो दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details