उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शामली : पेपर मिल में लगी भीषण आग, हड़कंप - up latest news

जिले में एक पेपर मिल में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया था. साथ ही आग के चलते कितना नुकसान हुआ है इस बात का अनुमान नहीं लगाया जा सका था.

पेपर मिल में लगी भीषण आग.

By

Published : Apr 26, 2019, 9:08 PM IST

शामली : जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में स्थित एक पेपर मिल में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. थोड़ी ही देर में इस आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही जिले की सभी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही आस-पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलवाई जा रहीं हैं. आग किस कारण से लगी है खबर लिखे जानें तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी.

पेपर मिल में लगी भीषण आग.

शुक्रवार को सिक्का गांव में स्थित मारूति पेपर मिल में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इसने रौद्र रुप धारण कर लिया. आग इतनी भयंकर है कि जिले के साथ-साथ आस-पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलवाया गया है. बताया जा रहा है कि मिल के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है कि आग के लगने का अभी तक कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि बताया जा रहा कि पेपर मिल के दूसरी ओर से हवा के साथ आई एक चिंगारी के चलते ऐसा हुआ है. आग के चलते कितना नुकसान हुआ है इस बात का अनुमान नहीं लगाया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details