उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ: ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप - मऊ समाचार

बुधवार को लखनऊ से वाराणसी जा रही ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

ट्रेन में लगी आग.

By

Published : Jun 19, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 5:27 PM IST

मऊ:बुधवार सुबह 15008 कृषक एक्सप्रेस में आग लग गई. यह हादसा क्रीडापुर और इंदारा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ, जिसके बाद ट्रेन को रोककर ग्रामीणों ने ट्यूबेल चलाकर आग पर काबू पाया. फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. वहीं इस घटना के कारण ट्रेन लगभग एक घंटे देरी से गई.

एक घंटे की देरी के बाद ट्रेन हुई रवाना.
  • कृषक एक्सप्रेस ट्रेन के एस-7 और एस-6 कोच के बीच में रखे कूड़ादान में अचानक आग लग गई.
  • इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
  • आनन-फानन में ट्रेन रुकवाकर बोगी खाली कराई गई.
  • इसके बाद ट्यूबवेल से पानी चलवाकर आग पर काबू पाया गया.

हम लोगों को सूचना मिली की आग लगी है. सब लोग ट्रेन से उतरकर बाहर आ गए. ग्रामीण और पुलिसकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
एसएन सिंह, यात्री.

पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. कोई दुर्घटना घटना नहीं घटी. अप ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. घटना के कारण की जांच की जा रही है.
डीके राय, इंचार्ज, आरपीएफ.

Last Updated : Jun 19, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details