उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रतापगढ़: किराने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नगर कोतवाली के बाबा गंज इलाके में थोक एवं फुटकर व्यापारी जमुना प्रसाद की किराना स्टोर की तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गयी. नगर पालिका और लालगंज से भी अग्निशमन वाहन बुलाने पड़े. फायर बिग्रेड समय पर पहुंचने से किसी और दुकान के चपेट में आने की खबर नहीं है.

तीन मंजिला किराने की दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान

By

Published : Mar 7, 2019, 9:04 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली इलाके में गुरुवार को किराने की दुकान में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि सदर समेत अन्य जगहों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी. तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

नगर कोतवाली के बाबा गंज इलाके में थोक एवं फुटकर व्यापारी जमुना प्रसाद की किराना स्टोर की तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गयी. नगर पालिका और लालगंज से भी अग्निशमन वाहन बुलाने पड़े. फायर बिग्रेड समय पर पहुंचने से किसी और दुकान के चपेट में आने की खबर नहीं है.

किराने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख.

जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दुकान की दूसरी मंजिल में तेल, घी वगैरह स्टोर किया गया था. दुकान महज 7 फीट चौड़ी है और ऊपर जाने वाली सीढ़ियों पर भी सामान रखा हुआ था. जिसके कारण आने जाने का रास्ता नहीं बन सका और हमें बाहर से ही सीढ़ी लगा कर आग पर काबू करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details