उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: गैलेक्सी पेपर मिल में लगी भीषण आग, दूसरे जिलों से भी मंगाई गई दमकल की गाड़ियां - muzaffarnagar news

जिले की गैलेक्सी पेपर मिल में शनिवार को अचानक आग लग गई. इससे पहले कि कोई कुछ समझता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आस-पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है.

गैलेक्सी पेपर मिल में लगी भीषण आग

By

Published : May 25, 2019, 6:57 PM IST

मुजफ्फरनगर: थाना सिखेड़ा में जौली रोड पर गैलेक्सी पेपर मिल स्थित है. शनिवार दोपहर अचानक इस पेपर मिल में आग लग गई. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने को इधर-उधर दौड़ने लगे.

लाखों रुपये के नुकसान की संभावना.
  • इस दौरान आग पर काबू करने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती चली गई.
  • आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
  • लेकिन जब आग फैलती चली गई तब आस-पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया.
  • फिलहाल आग पर काबू किये जाने का प्रयास किए जा रहें हैं.
  • आग से लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जतायी जा रही है.
  • मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
  • आग पर काबू पाने के लिए मिल कर्मचारियों के अलावा दमकल विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है.
  • पेपर मिल के मालिक ज्ञान प्रकाश भाटिया का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details