उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाॅर्ट सर्किट से आगरा के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग - शाॅर्ट सर्किट आगरा में लगी आग

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

etv bharat
शाॅर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में लगी आग

By

Published : Oct 29, 2020, 6:36 PM IST

आगरा:जिले के जयपुर हाउस नगर में कोठी नबंर 21 में गुरुवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. मामला जिले के लोहामंडी थाने का है.

जानकारी के अनुसार, कोठी नंबर 21 में बीपी इलेक्ट्रिकल्स फर्म के नाम से सरजू बंसल का इलेक्ट्रॉनिक्स का गोदाम है, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. स्थानीय निवासी पूजा ने बताया कि सरजू बंसल का इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार है, जिसका शोरूम संजय प्लेस में है. उन्होंने बताया कि आग इतनी तेज थी कि उनके घरों की दीवारों में दरारें आ गईं.

सूचना पर थाना लोहामंडी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि सरजू बंसल नाम के व्यक्ति ने कोठी को इलेक्ट्रॉनिक सामान का गोदाम बना कर रखा हुआ था, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. पुलिस के मुताबिक, कोई भी जनहानि नहीं हुई है फिलहाल पुलिस गोदाम मालिक से नुकसान का आकलन करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details