लखनऊ:अमीनाबाद थाने के अंतर्गत आने वाले मौलवीगंज के भेड़ मंडी में गद्दे के गोदाम में भीषण आग लग जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. सतर्कता दिखाते हुए लोगों ने आनन-फानन में अपने-अपने घरों में रखे सिलेंडरों को दूर जगह पर ले जाना शुरू कर दिया. घंटों आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड और लोगों ने राहत की सांस ली.
आग इतनी भीषण थी कि इसकी वजह से पड़ोस स्थित अजीम का घर भी आग की चपेट में आने से जलने लगा. पूरे मकान में धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया. मौलवी गंज भेड़ी मंडी स्थित गद्दे के गोदाम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. गोदाम तंग गलियों के अंदर रिहायशी इलाके में स्थित है.
आस-पास कई और गोदाम बने हुए हैं जो अवैध रूप से सालों से चल रहे हैं. डेढ़ घंटे देरी से दमकल के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और बवाल किया. इस बीच पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इंतजार करने के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में रखे सिलेंडरों को सुरक्षित जगह पहुंचाना शुरू कर दिया. सूचना मिलने से करीब डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग बुझाने में घंटों मशक्कत का सामना करना पड़ा. करीब 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग काबू करने में इस्तेमाल किया गया.