उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बारूद के ढेर पर अमीनाबाद की आबादी, गलियों से गोदाम हटाने की मांग

आज गुरुवार को भरी दोपहर में भीड़-भाड़ वाले इलाके अमीनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौलवी गंज के भेड़ मंडी मोहल्ले में गद्दे के गोदाम में आग लग गई.

बारूद के ढेरों पर अमीनाबाद की आबादी

By

Published : Feb 21, 2019, 10:06 PM IST

लखनऊ:अमीनाबाद थाने के अंतर्गत आने वाले मौलवीगंज के भेड़ मंडी में गद्दे के गोदाम में भीषण आग लग जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. सतर्कता दिखाते हुए लोगों ने आनन-फानन में अपने-अपने घरों में रखे सिलेंडरों को दूर जगह पर ले जाना शुरू कर दिया. घंटों आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड और लोगों ने राहत की सांस ली.

आग इतनी भीषण थी कि इसकी वजह से पड़ोस स्थित अजीम का घर भी आग की चपेट में आने से जलने लगा. पूरे मकान में धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया. मौलवी गंज भेड़ी मंडी स्थित गद्दे के गोदाम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. गोदाम तंग गलियों के अंदर रिहायशी इलाके में स्थित है.

बारूद के ढेरों पर अमीनाबाद की आबादी

आस-पास कई और गोदाम बने हुए हैं जो अवैध रूप से सालों से चल रहे हैं. डेढ़ घंटे देरी से दमकल के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और बवाल किया. इस बीच पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इंतजार करने के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में रखे सिलेंडरों को सुरक्षित जगह पहुंचाना शुरू कर दिया. सूचना मिलने से करीब डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग बुझाने में घंटों मशक्कत का सामना करना पड़ा. करीब 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग काबू करने में इस्तेमाल किया गया.

कुछ लोगों ने क्षेत्र में कटिया डालकर गोदाम चलाने और घर में अवैध रूप से बिजली जलाने की बात कही. इस पर लोग भड़क गए और जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने बवाल बढ़ता देख लाठियां पटक कर लोगों को भगा दिया. दमकल कर्मियों ने तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम राजेंद्र नगर निवासी सत्येंद्र गुप्ता का है. मौलवी गंज में राम सागर एंड संस के नाम से उनके गद्दे का करोबार है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लग जाने से मोहल्ले के काफी मकानों में दरारें पड़ गईं. लोगों का कहना है कि सकरी गली के अधिकतर मकानों में पेट्रोलियम पदार्थ वाले सामान और गत्ते के गोदाम हैं. इन लोगों ने बताया कि कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी स्थानीय पुलिस और प्रशासन इन कदमों के गोदाम पर कोई कार्यवाही नहीं करता है. इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि वह घनी आबादी को बारूद कहे जाने वाले रसायन की दुकानों और गोदामों को यहां से हटाना चाहिए.

अमीनाबाद के गंगा प्रसाद रोड मेंआधे से ज्यादा ज्वलनशील पदार्थ, रसायन की दुकानोंऔर गोदामों से घिरा हुआ है.ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण लोगों में दहशत बनी हुई है.लेकिन प्रशासन द्वारा लोगों की तकलीफों के प्रति सचेत नारायणा उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details