उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद: एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरा घर जला

गाजियाबाद के पॉश एरिया राजनगर में एक कारोबारी के घर में एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. इससे पूरा घर जल गया. आग को काबू करने में काफी समय लग गया.

एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग

By

Published : Jun 19, 2019, 10:55 PM IST

गाजियाबाद: मामला जनपद के राजनगर इलाके का है. जहां एक कारोबारी के घर में एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. इससे पूरा घर जलकर खाक हो गया. घर में उस वक्त सिर्फ एक महिला मौजूद थी, जो किसी तरह बाहर निकली. जब लोगों ने कारोबारी के घर से धुआं उठते देखा तो दमकल को सूचना दी. आग इतनी ज्यादा थी कि आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया.

एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग.

एसी में हुआ शॉर्ट सर्किट

  • मामला जनपद के राजनगर इलाके का है. जहां एक कारोबारी के घर में एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई.
  • देखते-देखते घर का सारा सामान आग की चपेट में आ गया.
  • आग लगने के वक्त घर में एक महिला अकेली थी जो किसी तरह से जान बचा कर भागी.
  • फायर ब्रिगेड को फोन करने के बाद जब तक गाड़ियां पहुंची तब तक पूरा घर जल चुका था.
  • मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, एसी की काफी वक्त से सर्विस नहीं हुई थी और पूरे दिन से एसी चल रहा था. जिस वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया. ऐसे में बहुत जरूरी है कि अगर घर में एसी है तो उसका रख-रखाव भी किया जाए. जरा सी लापरवाही बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details